सारंगपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता *आरोपीयो को गिरफ्तार कर कुल 07 चोरियो खुलासा कर चोरी गये मशरूका सोने चांदी का सामान कुल कीमती 558880 रूपये को किया जप्त*
*
घटना का सक्षिप्त विवरण - दिनांक 15.07.2 को फरियादी गोपाल पिता श्रीराम सिंह गवली उम्र 46 वर्ष निवासी गवली मोहल्ला सारंगपुर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 14.07.202 को अज्ञात आरोपी घर में घुस कर नकदी करीब 10000 सोने का हार, पांच सोने की अंगुठी, चेन , ताविज, पायल , कमर का करदौना, चांदी की चार चुडी चुरा कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सारंगपुर के अपराध क्र 422/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया अपराध सदर की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी।
पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा जी (भा.पु.से) द्वारा लगातार हो रही चोरीयो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है
उसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा जी व एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह जी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर आकांक्षा हाङा व उनकी टीम द्वारा आरोपी की तलाश जारी की गयी आरोपीयो की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपीगण 1 अशोक पिता लालचंद गाडरी उम्र 48 वर्ष नि नलखेङा थाना नलखेङा जिला आगर मालवा 2 सुनील भील पिता मांगीलाल उम्र 19 वर्ष नि ग्राम भागङी थाना शामगढ जिला मंदसौर को दिनांक 24.09.24 को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ कर मेमोरण्डम लेख किया गया जिन्होने थाना सारंगपुर क्षैत्र में दिनांक 14.07.24 व 21.04.24 व 28.05.24 एंव 16.06.24 एवं थाना लीमाचौहान,थआना कोतवाली, थाना खिलचीपुर में चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपीयो के मेमो के आधार पर अन्य आरोपी (सुनार )अब्बास हुसैन पिता हाजी निसार उम्र 43 वर्ष नि नलखेङा जिला आगर मालवा को दिनांक 02.10.24 को गिरफ्तार किया गया आरोपीयो चोरी गयी सोने चांदी के जेवरात कीमती 558880 रूपये को बरामद किया गया प्रकरण विवेचना में है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आकांक्षा हांङा उनि गोटीसिंह परस्ते,उनि अंकुर चौबे,सउनि आनंदीलाल, प्रआर. 354 श्याम, प्रआर. 75 कमल ,आर. 958 अतुल, थाना लीमाचौहान उनि. अनिल,आर. 226 अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।