संस्कार एकेडमी पचोर ने राज्य स्तरीय कबड्डी में जीता गोल्ड मेडल
राजगढ 07 अक्टूबर, 2024
सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता इस वर्ष भी गुना में आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कबड्डी में संस्कार एकेडमी के विद्यार्थियों ने अंडर -19 एवं अंडर -14 दोनों ग्रुप में अपनी भागीदारी निभाते हुए रोचक एवं संघर्ष पूर्ण मुकाबले में गोल्ड मेडल पर अपनी दावेदारी सिद्ध की। संस्कार एकेडमी की सीनियर टीम ने जबलपुर टीम को तथा मिनी टीम ने बुरहानपुर टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता। दोनों ग्रुप के छात्रों ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर संस्कार एकेडमी के साथ-साथ पचोर नगर एवं राजगढ़ जिले का गौरव बढ़ाया। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सभी विजेता बच्चों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह गुर्जर, संस्था अध्यक्ष श्री दीपक गोयल सहित टीम के कोच एवं संस्था प्रबंधक मौजूद थे।
विजेता प्रतिभागियों की टीम अंडर -19 में रघुराज गुर्जर, आशीष राठौर, अतुल लोधी, हरिओम राठौर, विनेंद्र गुर्जर, देवांश यादव, नीरज दांगी, शुभम दांगी, निरंजन चांदना, अक्षत गुर्जर एवं गर्वित शर्मा तथा अंडर 14 में अनुराग यादव, दिपेश नामदेव, सोनु गुर्जर, यशराज गुर्जर, युवराज गुर्जर, विजय सक्सेना, अमित गुर्जर, अरूण सिसौदिया एवं कुलदीप सोलंकी गोल्ड मेडल विजेता बने। संस्कार एकेडमी की दोनों विजेता टीम दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभाकर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करगी। जिसमें पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से अन्य सीबीएसई स्कूल की टीम में भी सम्मिलित होगी।