*द्वारा दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर* *टीम-सखी,मातृ-शक्ति की चुनरी यात्रा का शुभारंभ ओएसडी शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार सतीश गुप्ता ने किया* *एवं साथ ही श्री फलोदी गौशाला का अनावरण
*
*मेड़तवाल समाज बंधू सेवा के कार्यो में सर्वोपरि ट्रस्ट एवं टीम सखी का कार्य अनुकरणीय -सतीश गुप्ता ओएसडी शिक्षा मंत्री राज सरकार ने कहा*
जीरापुर (सं.):- खैराबाद में नवनिर्मित श्री फलोदी गौशाला का अनावरण ओएसडी शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार सतीश गुप्ता ने किया।
श्री फलोदी सेवा समिति के तत्वाधान में मेड़तवाल वैश्य समाज माँ फलोदी भक्त जनो ने मिलकर अप्रतिम अनुकरणीय पहल शारदीय नवरात्री में श्री फलोदी गौशाला के नव निर्मित गौ संरक्षण हेतु सामूहिक सहयोग से बनाये हुए गौ शाला टीन शेड का अनावरण किया गया।
*टीम सखी मातृ शक्ति द्वारा चतुर्थ भव्य चुनरी यात्रा निकाली*
गौशाला के अनावरण के उपरांत टीम सखी मातृ शक्ति के द्वारा आयोजित चतुर्थ चुनरी यात्रा का शुभारम्भ किया।
ओएसडी शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार एवं मेडतवाल वैश्य समाज के गौरव सतीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में दोनों कार्यक्रम गौशाला और चुनरी यात्रा की शुरुवात की।
टीम सखी मातृ शक्ति चुनरी यात्रा कार्यक्रम में भोजन प्रसादी सेवक पन्नालाल लक्ष्मीचंद चौधरी खैराबाद ने की।
ट्रस्ट कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद गुप्ता ,महामंत्री मुरली मनोहर गुप्ता ब्यावरा , टस्टीगण राजेश गुप्ता करावन ,राधेश्याम गुप्ता ,राजेश बोबस कोटा,दिनेश जमींदार जीरापुर, जगदीश भोजपुरी, उज्जैन, प्रेम सेठ, मुकेश गुप्ता , बृजमोहन गुप्ता भैंसाना,पवन करोडिया ब्यावरा रामबाबू गुप्ता रटलाई , कृष्णा गुप्ता रावतभाटा,दामोदर घाटिया, महेश घाटिया सोयत,अरुण कुमार,ओम प्रकाश मातासरा , जगदीश गुप्ता लीमा चौहान, बीएल गुप्ता, जगदीश गुप्ता पोलखैड़ा, प्रवीण गुप्ता आफुवाला बकानी,
*टीम सखी मातृ शक्ति चुनरी यात्रा प्रमुख सहयोगी*
टीम सखी सयोंजिका कृष्णा गुप्ता रावतभाटा,कामाक्षी गुप्ता भवानी मंडी,कुसुम जमींदार जीरापुर ,कोटा से रेखा गुप्ता, आशा आंचोलियां खैराबाद , रंजना गुप्ता , रेखा गुप्ता खुजनेर, विनीता चौधरी खैराबाद ,विद्या गुप्ता डोंगर गांव, कीर्ति गुप्ता पाटन ,तृप्ति सिंगी खिलचीपुर, ज्योति गुप्ता सोयत, मंजू लता उमट्टीया सुनेल ,राधा गुप्ता पटेल कोटा, मंजुलता गुप्ता भानेज,रुकमणी गुप्ता ब्यावरा, सुनिता गुप्ता सरपंच घाटोली,अनिता गुप्ता पाटन आदि मौजूद रहे ।
मुख्य अतिथि सतीश गुप्ता ने कहा कि सामाजिक समरसता सामाजिक उन्नति हेतु यह आयोजन से माँ फलोदी का आशीर्वाद की बना रहे,सभी समाज जनो हेतु मंगलकामना की और मेड़तवाल समाज और रामगंजमंडी क्षेत्र के विकास के पर्याय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अनुपस्थिति में सतीश गुप्ता ने शुभकामना संदेश वाचन किया।
और समस्त सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर आगे आने वाले समाज बंधुओ को बधाई दी।
टीम सखी सयोंजिका कृष्णा गुप्ता रावतभाटा,कामाक्षी गुप्ता भवानी मंडी,कुसुम जमींदार जीरापुर के विशेष सहयोग से 3333 मीटर लम्बी चुनरी यात्रा फलोदी गौशाला से माँ फलोदी धाम के दरबार में पहुंची ।समाज बंधू माताजी के भजनो पर आनंद लेते हुए चुनरी को आगे बढ़ाते चलते गए .सामूहिक सामाजिक एकता अखण्डता की चुनरी यात्रा अपने आप में अभूतपूर्व हुई!