रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जिले में कंप्रेस्ड नेचुरल बायो गैस संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन मांगी
राजगढ 10 अक्टूबर, 2024
जिले में भूमि, आवागमन के लिंकेज, पानी, नजदीकी मार्केट एवं मानव संसाधन की उपलब्धता को देखते हुए विभिन्न बडी कम्पनियां यहां अपना उद्योग स्थापित करने के लिए रूचि दिखा रही हैं। गुरूवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने जिले में कंप्रेस्ड नेचुरल बायो गैस संयंत्र की स्थापना के सिलसिले में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा से भेंट की। उक्त कम्पनी के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से जिले में कंप्रेस्ड नेचुरल बायो गैस संयंत्र की स्थापना के लिए भूमि आवंटन करने की मांग की। कलेक्टर ने जिले में उद्योगों की स्थापना एवं प्रयोजनों के लिए लैण्ड बैंक की स्थापना करने के अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देश दिए।