क्यों जी बिखरी गिट्टी,अधूरा रोड नगर परिषद की लापरवाही या कुछ और
माचलपुर: मुख्यमंत्री अधोसंरचना
कायाकल्प 2योजना अंतर्गत माचलपुर नगर के विभन्न वार्डो में सीसी रोड का क्योंनिर्माण किया जा रहा है इस सोच के साथ की सीसी रोड के निर्माण से नगर के नागरिकों को कीचड़ और गंदगी से मुक्ति मिलेगी पर वार्ड क्रमांक 6 के नागरिकों को आधा अधूरा सीसी रोड मिला है क्योंकि कुछ मीटर का रोड लंबे समय से ऐसा ही छोड़ दिया गया जिसमे छोटी छोटी गिट्टी बिखरी पड़ी है वर्तमान में नवरात्रि का पर्व चल रहा है जिसमे माता रानी के भक्तो अपने जूते चप्पल नही पहन कर नो दिनों तक नंगे पैर ही रहते है बतादे की जिस जगह सीसी रोड को अधूरा छोड़ा गया है वहा से कुछ दूरी पर चौथ माता के मंदिर पर रात्रि में गरबा नाट्य का आयोजन होता है और उसी जगह से छोटी छोटी बालिकाएं भी बिना चप्पलों के गुजरती हैं जिसके कारण कई बार उनके पैरों में गिट्टी चुभ जाने से उन्हे चोट लग जाती है! पर फिर भी नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस बात से शायद कोई लेना देना ही नही है!
इनका क्या कहना है
किसी एक व्यक्ति के विरोध के कारण रोड का काम रोक दिया गया है अभी नवरात्रि
में लोग नंगे पैर रहते है जिसके कारण उनके पैर में गिट्टी चुभ रही है नगर परिषद इस और ध्यान दे नही रहीं है
तरुण मोदी वार्ड निवासी
रोड का अधूरा छूटने का कारण कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था इस लिए रुका हुआ है और जो गिट्टी बिखरी हुई है उसको हटवाने का में सीएमओ साहब को दो तीन को बोल चुका हु पर अभी तक नही हटी
दयाराम राठौर पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 6
कुछ लोगो के विरोध के कारण काम रुका हुआ है और ठेकेदार ने भी मजदूर नहीं मिलने का बताया था जल्द उसका काम शुरू करवा दिया जवेगा और बिखरी हुई गिट्टी का में
में दरोगा को बोलकर वहा की सफाई करवा देता हु!
मनोज कुमार नामदेव
मुख्य नगर परिषद अधिकारी माचलपुरबिखरी गिट्टी,अधूरा रोड नगर परिषद की लापरवाही या कुछ और
माचलपुर: मुख्यमंत्री अधोसंरचना
कायाकल्प 2योजना अंतर्गत माचलपुर नगर के विभन्न वार्डो में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है इस सोच के साथ की सीसी रोड के निर्माण से नगर के नागरिकों को कीचड़ और गंदगी से मुक्ति मिलेगी पर वार्ड क्रमांक 6 के नागरिकों को आधा अधूरा सीसी रोड मिला है क्योंकि कुछ मीटर का रोड लंबे समय से ऐसा ही छोड़ दिया गया जिसमे छोटी छोटी गिट्टी बिखरी पड़ी है वर्तमान में नवरात्रि का पर्व चल रहा है जिसमे माता रानी के भक्तो अपने जूते चप्पल नही पहन कर नो दिनों तक नंगे पैर ही रहते है बतादे की जिस जगह सीसी रोड को अधूरा छोड़ा गया है वहा से कुछ दूरी पर चौथ माता के मंदिर पर रात्रि में गरबा नाट्य का आयोजन होता है और उसी जगह से छोटी छोटी बालिकाएं भी बिना चप्पलों के गुजरती हैं जिसके कारण कई बार उनके पैरों में गिट्टी चुभ जाने से उन्हे चोट लग जाती है! पर फिर भी नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस बात से शायद कोई लेना देना ही नही है!
इनका क्या कहना है
किसी एक व्यक्ति के विरोध के कारण रोड का काम रोक दिया गया है अभी नवरात्रि
में लोग नंगे पैर रहते है जिसके कारण उनके पैर में गिट्टी चुभ रही है नगर परिषद इस और ध्यान दे नही रहीं है
तरुण मोदी वार्ड निवासी
रोड का अधूरा छूटने का कारण कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था इस लिए रुका हुआ है और जो गिट्टी बिखरी हुई है उसको हटवाने का में सीएमओ साहब को दो तीन को बोल चुका हु पर अभी तक नही हटी
दयाराम राठौर पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 6
कुछ लोगो के विरोध के कारण काम रुका हुआ है और ठेकेदार ने भी मजदूर नहीं मिलने का बताया था जल्द उसका काम शुरू करवा दिया जवेगा और बिखरी हुई गिट्टी का में
में दरोगा को बोलकर वहा की सफाई करवा देता हु!
मनोज कुमार नामदेव
मुख्य नगर परिषद अधिकारी माचलपुर