*नो कुण्डी यज्ञ की पूर्णाहुति कन्याभोज युवा प्रकोष्ठ टीम का किया सम्मान*
गायत्री चित्रांश स्कूल परिसर में चल रहे नो कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल कन्या भोज कर बक्शी परिवार ने अखिल विश्व युवा प्रकोष्ठ शांतिकुंज हरिद्वार की नगर इकाई का सम्मान किया। 3 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले नो कुंडिया गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति महाआरती के बाद बख्शी परिवार पचोर के मुखिया वरिष्ठ परिजन गोविंद प्रसाद सक्सेना पंकज सक्सेना जगदीश सक्सेना मनोज सक्सेना राकेश सक्सेना मनीष सक्सेना मयंक सक्सेना कपिल सक्सेना धर्मेंद्र सक्सेना ने युवा प्रकोष्ठ के परिजन वरिष्ठ सम्माननीय रामबाबू नामदेव उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा देवी को साफा अंगवस्त्र माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश सक्सेना ने किया बक्शी परिवार के मयंक सक्सेना ने बताया की नो कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत बक्शी परिवार के वटवृक्ष स्वर्गीय दादाजी दादी ने अपने निवास से प्रारंभ की उस परंपरा को बक्शी परिवार निरंतर जारी रखे हुए हैं स्वर्गीय दादाजी कैलाश नारायण सक्सेना दादी श्रीमती लीला देवी सक्सेना गायत्री परिवार के आधार स्तंभ रहे हैं उनके निवास पर नो कुंडिया गायत्री महायज्ञ आयोजित किया पूर्णाहुति महाआरती के पश्चात विशाल कन्या भोज किया गया। साथ ही युवा प्रकोष्ठ विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर टीम को बक्शी परिवार ने सम्मानित किया जिसमे श्रीनाथ गुप्ता दुर्गा प्रसाद वैस्णव अमरतलाल मालवीय रमेश सक्सेना कमल दीक्षित रामबाबू नामदेव गोपाल बैरागी ओम श्याम सिलाई मशीन अनिल गुप्ता सुरेश सोनी हरिसिंह मुड़ेरिया ओम प्रकाश सोनी सौरव सोनी पुरुषोत्तम सोनी अनिल मुड़ेरिया पहलाद सिंह रुहेला इंदर नारायण सक्सेना श्रीमती सुमन सक्सेना विजय सक्सेना श्रीमती रेणु सक्सेना उज्जैन ओम सक्सेना श्रीमती मंजू सक्सेना नरेंद्र सक्सेना श्रीमती मधु सक्सेना शिवधाम लोकेंद्र सोलंकी मुरली भईया प्रमुख थे। महिला इकाई टीम युवा प्रकोष्ठ टीम बख्शी परिवार नो कुण्डी यज्ञ के जजमान ने उपस्थित कन्याओं का सम्मान कर रुचिकर भोजन कराया। नो दिनों तक की संपूर्ण व्यवस्थाएं युवा प्रकोष्ठ विचार क्रांति अभियान शाखा पचोर की रही।