*
          *माननीय राज्यमंत्री मध्य प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल एवं माननीय राज्यमंत्री मध्य प्रदेश मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार द्वारा  देश पर मर मिटने वाले शहीदों के परिवार जनों को किया गया सम्मानित*

             देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को शहीद स्मृति दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी जिला पुलिस कप्तान श्री आदित्य मिश्रा (भा. पु. से.) के नेतृत्व में शहीद परेड के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
           इस मौके पर सर्वप्रथम  पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा द्वारा परेड की सलामी ली गई तत्पश्चात शहीद स्मारक को सलामी दी गई। सलामी उपरांत जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद नामावली में शामिल 216 अमर शहीदों के नामों का वाचन किया गया तदोपरांत माननीय राज्यमंत्री मध्य प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल एवं माननीय राज्यमंत्री मध्य प्रदेश मछुआ कल्याण एवं मत्स्य पालन विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, जिला दंडाधिकारी श्री गिरीश कुमार मिश्रा सहित शहीदों के परिवारजन एवं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक तथा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया, कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा सहित समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जिला राजगढ़ एवं कार्यालय के अनुसचिवीय बल सहित जिला बल के जवान मौजूद रहे। 

            *शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा*

             आयोजित कार्यक्रम में  अमर जवान स्मारक पर माल्यार्पण कर देश के वीर सपूतों को याद किया गया वहीं परेड लाइन पर मौजूद परेड कमांडर सूबेदार दीपक रघुवंशी के नेतृत्व में जिला पुलिस तथा एसएएफ के जवानों द्वारा शोक परेड के माध्यम से गन बैरल एवं अपना सिर झुकाकर शहीदों की शहादत को याद रखते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। 
            शोक परेड उपरांत आयोजित कार्यक्रम में शामिल शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया इस दौरान माननीय राज्यमंत्री महोदय, जिला दंडाधिकारी एवं जिला पुलिस कप्तान द्वारा शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।