राजस्थान-राजगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 50 लाख रुपये के आभूषण बरामद* रिपोर्टर (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार)mo.8120285709
*
बोड़ा:- राजगढ़, मध्य प्रदेश – राजस्थान के जोधपुर से शादी के कार्यक्रम में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए राजगढ़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्रिमिनल ट्राइब्स पर एक संयुक्त अभियान चलाते हुए, राजगढ़ पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर 50 लाख रुपये मूल्य के चोरी गए आभूषणों को बरामद कर लिया है।फरियादी कीर्ति मेहता, निवासी जोधपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 अक्टूबर 2024 को जोधपुर के लहरिया रिसॉर्ट में शादी के दौरान रात 11 बजे के आसपास उनका बैग चोरी हो गया था। बैग में 80 ग्राम की चार चूड़ियां, 50 ग्राम की चार अन्य चूड़ियां, एक सेट, दो मटर मालाएं, एक बड़ा कंगन, पाटला चूड़ी, चेन, धुड़ी, गजरे, ब्रेसलेट, घड़ी और 8000 रुपये नकद थे।जोधपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करते हुए राजगढ़ पुलिस को सूचित किया। राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनि राहुल रघुवंशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने आरोपियों की पहचान कर उनके घरों पर छापेमारी की। हालांकि, आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं, लेकिन पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर उनके घर से चोरी गया मशरूका बरामद कर लिया।इस कार्रवाई में लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए गए हैं। राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।