बाल रंग महोत्सव में हाई स्कूल छोटा बैरसिया की टीम रही प्रथम, गांवो में भी कलाकारों की नही हैं कमी,
राजगढ़ जिले नरसिंहगढ़ के शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल में बाल रंग महोत्सव के तहत विकास खंड स्तरीय बाल रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया,
इस कार्यक्रम में नरसिंहगढ़ विकास खंड के कई स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
आपको बता दे की इस कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल बैरसिया ने लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर शासकीय हाई स्कूल बैरसिया संकुल का नाम रोशन किया हैं,
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राएं मनीषा, शिवानी ,तनीषा, दिव्या ,सलोनी ,पायल, पूर्ति, एकता, शिवानी ,और संगीत गायिका में मुस्कान, सपना, कृतिका ,
और हारमोनियममें संगतकार मनोज विश्वकर्मा , ढोलक संगतकार अमित विश्वकर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति दी,
जो बहुत ही शानदार प्रस्तुति रही,
इस मौके पर प्राचार्य दिनेश गवली ,शिक्षिका किरण गुर्जर, कमल प्रजापति, नारायण सिंह भिलाला , सोनाली मालवीय कविता यादव, रामचरण जांगड़े जन शिक्षक जगदीश मालवीय प्रेमसिंह ठाकुर , बलराम नागर आदि स्टाफ के सभी साथियों ने बच्चों को बहुत बहुत बधाई दी हैं,
इस आयोजन में श्री मति कोशिकी पंवार का विशेष योगदान रहा,