मेड़तवाल वैश्य समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 को* *देश-विदेश में जॉब कर रहे युवक-युवती भाग लेंगे* *राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोड़िया ने दी जानकारी* *संवाददाता होकम प्रजापति मंडावर*
*
राजगढ़/राजस्थान के प्रसिद्ध एवं अखिल भारतीय मेडतवाल वैश्य समाज की कुल देवी मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति खैराबाद की ओर से अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष मोहनदास करोडिया व राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर जिला राजगढ़ वाले ने बताया कि इस पहल से गांव-कस्बों सहित पूरे देश विदेश में जॉब या बिजनेस कर रहे अविवाहित युवक-युवतियों को समाज में ही अच्छे विकल्प मिल सकेंगे। डिजिटल परिचय सम्मेलन टीम के संरक्षक गोपाल चंद्र गुप्ता ने बताया कि 3 नवंबर को भाईदूज होने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से
500 से अधिक युवक-युवती घर बैठे एक साथ ज्वॉइन कर सकेंगे। परिचय सम्मेलन को यू-ट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा, ताकि जो समाजबंधु लाइव मीटिंग ज्वॉइन नहीं कर सके, वह भी इसका लाभ उठा सकें। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या जयश्री गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन के किसी मंच पर आने की बजाय अपने घर से ही परिचय देने से युवतियों की झिझक दूर होगी। इससे बड़े शहरों व विदेश में जॉब कर रहे युवाओं को समय साथ आर्थिक बचत भी होगी। डिजिटल डेटाबेस देखकर उपयुक्त जीवन साथी का चयन कर सकेंगे।यह परिचय सम्मेलन में देश का पहला डिजिटल सम्मेलन साबित होगा,वही इस की जानकारी लगते हुए युवाओं और युवतियों में भी उत्साह देखा जा रहा हैं,