स्व. श्री सियाराम दास जी की 31 वी पुण्यतिथि पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरूष्कार वितरण समारोह सम्पन्न ।
जगढ़- नगर के सुप्रसिद्ध ख्याति प्राप्त चित्राकार स्व. श्री सियाराम दास जी (ड्रांईंग टीचर) की 10 नवम्बर को 31 वे पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में कक्षा 01 से 12वी तक के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन श्री गीतामानस प्रचार समिति के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री रघुनन्दन शर्मा खाद्यी ग्रमो उद्योग उपाध्यक्ष के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विषेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ चित्राकार श्री चन्द्रकांत भार्गव, श्री रामकिषन गुप्ता, श्री अविनाष दषहरिया बार ऐसोषिएषन अध्यक्ष, श्री आनन्द त्रिपाठी नागरिक बैंक अध्यक्ष, डा. अभिषेक नामदेव, श्री फुलसिंह तंवर जनपद अध्यक्ष प्रति., श्री आ.सी. शर्मा श्री घनष्याम बामनगया, श्री रामबाबु गुप्ता सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर स्व. श्री सियाराम दास के त्रिच पर माल्यार्पण कर चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का संचालन समिति ने पुष्पहारो से स्वागत किया। चित्रकला प्रतियोगिता में नगर के विभिन स्कुलों से आये लगभग 150 छात्र/छात्राऐं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने कक्षा 01 से 05 में मेरा स्कुल, कक्षा 06 से 08वी में मेरा नगर एवं कक्षा 09 से 12 वी के छात्र/छात्राओं ने विषय पर भाग लेकर चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता दिखाई। अतिथियों द्वारा सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूष्कार व प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। भाग लेने बच्चों को चित्रकला में उपयोग आने वाली सामग्रीयो का वितरण भी किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा 01 से 05 तक कक्षा 06 से 08 तथा कक्षा 09 से 12 वी तक के विद्याथिर्यो के बीच रखी गई। जिसमे प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरूष्कार दिया गया। अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये। स्वर्गीय श्री सीयाराम दास जी के चित्रकला के क्षेत्र में योगदान की जानकारी बच्चों को दी गई। बच्चों से चित्रकला के क्षेत्र में समाज को दिषा देने का अव्हान किया। चित्रकला में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के चित्रों को निर्णायक समिति ने जांच कर निर्णय किया। चित्रकला में प्रथम, द्वितिय व तृतीय विद्यार्थियों को जिसमें कक्षा 01 से 05 में प्रथम रून्जुन चौहान केयर कान्वेन्ट स्कुल, द्वितिय में रिया कारपेन्टर केयर कान्वेन्ट स्कुल, तृतीय साक्षी जाट केयर कान्वेन्ट इसी प्रकार कक्षा 06 से 08 वी तक में प्रथम चेष्टा शर्मा केयर कान्वेन्ट स्कुल द्वितिय हंसीका वर्मा केयर कान्वेन्ट स्कुल व तृतीय आलिया हासमि केयर कान्वेन्ट स्कुल एवं कक्षा 09 से 12वी में प्रथम नेन्षी मेवाडे स्वामी विवेकानन्द स्कुल, द्वितिय पवित्रा गोड़ उत्कृष्ट विद्यालय, तृतिय कंगना मेवाड़े सीएम राईस स्कुल ने पुरूष्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन साकेत शर्मा ने किया एवं आभार जगदीष दास ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प0 जगदीष प्रकाष शर्मा, अषोक शर्मा, षिवनारायण मोर्य, केलाष सेन, इन्द्रसिंह गोड़, मो. शफिक दरगा कमीटी सदर, मनीष जोषी, मथुरालाल जाकोदीया, सुरेष विजयवर्गीय, ओम मेवाडे़, आत्माराम जी गोड़, दीपक नागर, संतोष भाटपुरा, इरफान मेवाती, श्री वल्लभ चोरासिया, नरेन्द्र वर्मा, मानसिंह तोमर, सत्यप्रकाष जोषी आदि कई शुभचिंतक मोजुद थे।