राजगढ 13 नवम्‍बर, 2024
           राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्ययोजना अनुसार नवंबर 2024 में 04 से 09 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय राजगढ़ में कक्षा 6वीं से कक्षा 9वीं तक के छात्र-छात्राओं के मध्य पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं कक्षा 10वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के मध्य मौलिक अधिकारी व मौलिक कर्तव्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान सुश्री गनिका कुशवाह, सुश्री रूद्रांशी कटारे व सुश्री हर्षिता मालवीय तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान सुश्री विधांशी शर्मा, श्री रोहित वर्मा व श्री अनमोल जाटव द्वारा प्राप्त किया गया। मैरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जिला न्यायाधीश श्री शिवबालक साहू के मुख्य आतिथ्य में पुरूस्कार व ट्रॉफी वितरित की गई। पुरूस्कार समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती रोमा सांखला द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लीगल एड डिफेंस काउंसेल/न्याय रक्षक श्री बृजेश तिवारी उपस्थित रहे।