*
              जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले में महिलाओं एवं नाबालिक बच्चों के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 21/11/2024 को डायल हंड्रेड पर इवेंट आया की एक महिला है जो मानसिक रूप से कमजोर है उसके साथ एक दो साल की बच्ची भी है जो बायपास पर घूम रही है। जो बच्ची भी रोड पर इधर-उधर जा रही है तो एक्सीडेंट की घटना घटित हो सकती है 

             श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा उपनिरीक्षक गोविंद सिंह मीणा के नेतृत्व में डायल 100 पुलिस टीम द्वारा मामला महिला एवं बच्चों से संबंधित होने से सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर पता किया नाम पता पूछा जो अपने गांव का नाम शेखपुरा एवं रायपुरिया बता रही थी इसके संबंध में संबंधित गांवों एवं थाना स्टाफ को महिला एवं बच्ची के फोटो दिखाई तो पता चला कि उक्त महिला पानबाई पति छितरलाल लोधी निवासी ग्राम रायपुरिया थाना सुठालिया एवं बच्ची का नाम मधु होना पता चला। रात्रि का समय होने से बेसहारा महिला एवं बच्ची को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित डायल हंड्रेड स्टाफ प्रधान आरक्षक 168 संतोष वर्मा एवं चालक शिव दांगी द्वारा उसके परिजनों तक पहुंचा कर पुलिस ने अपनी देशभक्ति जन सेवा के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मानवता का परिचय दिया।
             
               उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोविंद सिंह मीणा एवं डायल हंड्रेड स्टाफ प्रधान आरक्षक 168 संतोष वर्मा एवं चालक शिव दांगी का सराहनीय योगदान रहा ।