जिले का वार्षिक निरीक्षण संपन्न,* *पुलिस महानिरीक्षक, देहात जोन, भोपाल, श्री अभय सिंह द्वारा जिले के थानों सहित जिला पुलिस कार्यालय एवं रक्षित केन्द्र का किया निरीक्षण, दिये महत्वपूर्ण निर्देश*
*
मुख्यालय, जिला राजगढ़
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गणों द्वारा अधीनस्थ जिलों का भ्रमण कर वार्षिक निरीक्षण किया जाता है जिसके तारतम्य में दिनांक 17 एवं 18/12/2024 को जिले का वार्षिक निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक, देहात जोन, भोपाल श्री अभय सिंह द्वारा किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिनांक 17/12/2024 को जिले में आगमन के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम मुख्यालय पर अवस्थित स्टेडियम में जिला पुलिस द्वारा की गई सुसज्जित परेड का निरीक्षण किया गया जहां जिले के पुलिस बल द्वारा उन्नत परेड करते हुए श्रीमान से बहुत प्रशंसा बटोरी, वहीं परेड लाईन पर व्यक्तिगत निरीक्षण करते हुए पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों में उनके टर्नआउट पर जहां कई लोगों की सराहना की वहीं कुछ कर्मचारियेां को समझाईश देते नजर आए।
परेड ग्राउण्ड पर परेड के दौरान पुलिस बैंण्ड द्वारा दी गई प्रस्तुति पर महोदय द्वारा उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की गई साथ ही वाहनों के निरीक्षण के दौरान समस्त चालकों को प्रृथक प्रथक दिशानिर्देश भी दिये गये।
इस दौरान बलवा ड्रिल एवं आपातकाल की स्थिति में पुलिस की कार्यवाही एवं राइट ड्रिल का निरीक्षण भी किया गया एवं उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए गए।
तदोपरांत पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा नवीन सुसज्जित जिला पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों के रिकॉर्ड संधारण पंजियों की जांच कर, उक्त संबंध में अधिकारी कर्मचारी गणों से कई तरह के प्रश्न किये एवं कई जानकारियों को भी साझा किया। कार्यालय में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी गणों से संतोषजनक उत्तर मिलने पर कर्मचारियों का प्रोत्साहन करने हेतु उन्हें उचित प्रशंसा दी गई वहीं रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते हुए कर्मचारियों को सुधार हेतु उचित दिशानिर्देश भी दिये गये।
जिला पुलिस कार्यालय के निरीक्षण उपरांत रक्षित आरक्षी केंद्र स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष का अवलोकन कर वहां कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को उचित दिशा निर्देश दिए गए तदोपरांत रक्षित आरक्षी केन्द्र में चहल कदमी कर महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों के लिये रक्षित केन्द्र में कराये गये अन्य वेलफेयर के कार्यों पर जिला पुलिस कप्तान श्री आदित्य मिश्रा की सराहना की वहीं पुलिसकर्मियों के परिवारजनों के लिये और अधिक सकारात्मक पहलुओं पर विचार कर उनके वेलफेयर के लिये कार्य करने हेतु निर्देश भी दिये। रक्षित केन्द्र में आयोजित पुलिस दरबार में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया साथ ही उन्होने कई सुझाव भी कर्मचारियों से साझा किये।
उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत जिला नियंत्रण कक्ष में आयोजित एक समीक्षा बैठक में समस्त अनुभागीय पुलिस अधिकारी गण एवं थाना प्रभारी गण सहित विशेष कर जिले में अपनी पदस्थापना के 2 से 5 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन उप निरीक्षक मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से रूबरू होते हुए उप निरीक्षकों से जिले में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य एवं विवेचना को लेकर कई सवाल किये साथ ही सुधार हेतु उचित निर्देश दिये गये, उन्होने बताया कि विवेचना के दौरान हर विभागीय कर्मचारी चाहे व आरक्षक हो अथवा आपका वरिष्ठ सभी से अच्छा व्यवहार प्रदर्शित किया जाना चाहिये एवं हर स्तर पर उनका सहयोग प्राप्त करना चाहिये जिससे आपको भविष्य में कोई परेशानी का सामना न करना पडे, पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने यह भी कहा कि विभाग का प्रत्येक कर्मचारी अपने अपने स्तर पर प्रतिभा रखता है अत: विवेचना एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी सहित अन्य कार्यों के दौरान उनके अनुभव लेना आपके लिये और आपकी आगे की विभागीय सेवा के दौरान काफी मददगार साबित होती है।
वार्षिक निरीक्षण के क्रम में ही आज दिनांक 18/12/2024 को पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम थाना खिलचीपुर, एसडीओपी कार्यालय खिलचीपुर तदोपरांत थाना ब्यावरा शहर, थाना सारंगपुर, एसडीओपी कार्यालय सारंगपुर, थाना पचोर, थाना बोड़ा एवं थाना नरसिंहगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त थानों में पहुंचने पर सर्वप्रथम थाने में पदस्थ बल द्वारा उन्हें सलामी उपरांत परिचय दिया गया, इस मौके पर श्रीमान द्वारा थाने के रखरखाव एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं विशेष दिशा निर्देश दिए। श्रीमान द्वारा थानो में आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत कर्मचारियों को फीती लगाकर बधाई दी साथ ही बेहतर टर्न आउट रखने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर जिला पुलिस कप्तान श्री आदित्य मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गण, संबंधित थाने के थाना प्रभारी गण एवं उनका स्टाफ मौजूद रहा ।