राजगढ 23 दिसम्‍बर,  2024

जिले में वर्तमान समय राजस्‍व 3.0 अभियान, आयुष्‍मान अभियान, मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान, पेंशनर की ई-केवायसी, कक्षा 1, 2, 3 के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों को समय सीमा बैठक में निर्देश दिए कि प्राथमिकता से आमजन को शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ दें। 

बैठक में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान अंतर्गत शिविर में आ रहें आवेदनों को प्राथमिकता से पोर्टल पर सभी जिला अधिकारी दर्ज करें। सभी अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी भवन अनुज्ञा के प्रकरणों कि एंट्री करें। कलेक्‍टर ने कक्षा 1,2,3 के लिए चलाए जा रहें जाति प्रमाण पत्र अभियान की प्रगति कि समीक्षा की, बैठक में जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि जनशिक्षकों के माध्‍यम से 7700 फार्म स्‍कूलों में पहुंचा दिए है, आज से लोकसेवा केन्‍द्रों में फार्म जमा किए जाएंगे। 

कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान में गांवों में जाए वह राजस्‍व अभियान के अंतर्गत बी-1 वाचन, तरमीम, खसरे में आरओआर की एंट्री, फार्मर रजिस्‍ट्रेशन आदि की जानकारी लोगों से पूछें, आयुष्‍मान में 70 प्‍लस, पेंशनर के लिए ई-केवायसी, जाति प्रमाण पत्र आदि की जानकारी भी लें। 

कलेक्‍टर ने बैठक में निर्देश दिए कि कस्‍तुरबा गांधी छात्रावास ब्‍यावरा की टीम गठित कर सात दिवस में गुणवत्‍ता की जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। उन्‍होंने मेडिकल कॉलेज, सीएम राईज स्‍कूल के निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की समीक्षा भी की। 

कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने सीएम हेल्‍पलाईन में राजगढ जिला ए-ग्रेड पर आने पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही शत-प्रतिशत संतुष्‍टी पूर्वक शिकायतों का निराकरण करने पर बीएमओ खिलचीपुर, तहसीलदार नरसिंहगढ श्री विराट अवस्‍थी, ऊर्जा विभाग श्री लखन लाल मेहरा, वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए.एल. राठौर, सीईओ सहकारिता श्री पी.एन. यादव को प्रशस्‍ती पत्र देकर सम्‍मानित किया। 

बैठक में कलेक्‍टर ने सोयाबीन उपार्जन समय-सीमा आवेदन, भूमि आवंटन समाधान ऑनलाईन की भी समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह, अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव सहित समस्‍त जिला अधिकारी मौजूद रहें।