केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री श्री दुबे ने नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिले के पैरामीटर्स की समीक्षा की
राजगढ 27 दिसम्बर, 2024
केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री (भारत सरकार) श्री सतीश चंद्र दुबे ने नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला के विभिन्न पैरामीटर्स कि समीक्षा की। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर,विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंदर सिंह सौंधिया भी उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के शासकीय स्कूलों में 500 से अधिक स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई। जिसमें ब्लॉक स्तर पर 6 सामुदायिक पुस्तकालय तथा 5 सरकारी स्कूलों में रोबोटिक लैब की स्थापना की गई है। साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति का परीक्षण करना व फ्लाइंग स्कोड के माध्यम से शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में जिले में सम्पूर्णता अभियान अंतर्गत 316 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिले में टीकाकरण अभियान चलाकर अभियान अंतर्गत शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिले के सभी हेल्थ वैलनेस सेंटर पर टेलीमेडिसीन की सुविधा उपलब्ध है। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में कुल 2456 आगनबाडी केन्द्र है। जिसमें आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं को पोषण दिया जा रहा है। आंगनवाडी केन्द्रों में शौचालय एवं पेयजल सुविधाएं भी दी जा रही है। जिले में प्रत्येक आंगनबाडी केंद्रों पर वजन मशीन, स्टेडियोमीटर एवं इन्फेंटोमीटर की उपलब्धता है। कृषि विभाग अंतर्गत कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जा रहे हैं तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के कुण्डीबे, गोरधनपुरा तथा किशनपुरिया गांवो में लाईट एवं पानी की सुविधा शुरू की गई है।
राज्य मंत्री (भारत सरकार) श्री दुबे ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन अंतर्गत गांवों में खोदी गई सी.सी. सड़कों की मरम्मत की जाएं। साथ ही पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएं। मिशन अंतर्गत और भी कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि जिले में पानी की उपलब्धता पर्याप्त हो गई है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक मदद करें। बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप कुमार तेजस्वी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री ज्ञान सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मंडराह सहित जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।