आज प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात का 117वां एपिसोड  आज 11:00 बजे वार्ड क्रमांक 8 बूथ 102 संकट मोचन कॉलोनी पर बूथ अध्यक्ष महेंद्र कुमार प्रजापति के निवास के बाहर सुना..  2025 मे होने वाले महाकुंभ के बारे प्रधानमंत्री ने प्रयागराज कुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि यह न केवल विशाल और भव्य होगा बल्कि अनेकता में एकता का संदेश देते हुए पूरे कुंभ क्षेत्र में पहली बार डिजिटल व्यवस्था का प्रदर्शन होगा। पीएम मोदी ने कहा कि अगले माह प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है जो देश की विविधता और भव्यता को प्रदर्शित कर 'महाकुंभ का संदेश एक हो पूरा देश और गंगा की अविरल धारा न बंटे समाज हमारा' का पूरा देश को संदेश देगा।।।
उन्होंने कहा 'हमारे बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है। जी हाँ, पहली बार हुए बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। 
इस मौके पर उपस्थित रहे बूथ प्रभारी एवं दरगाह कमेटी सदर मोहम्मद शफ़ीक खान पूर्व पार्षद एवं बूथ संयोजक पंडित ओम प्रकाश शर्मा  पूर्व बूथ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बना   अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री 
 इरफान मेवाती, सुनील केवट एवं बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।