पेयजल लाइन तोड़कर खेत सींचने वाले चार लोगों पर एफआईआर दर्ज
राजगढ 04 जनवरी, 2025
जल निगम महाप्रबंधक श्री जैन ने बताया कि क्षेत्र में तकरीब रोज ही कई पेयजल की लाइनों को डेमेज करके पानी का सिंचाई में दुरुपयोग कर रहे हैं। इस कारण रोजाना हजारों ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी तरह ब्लॉक खिलचीपुर के भोजपुर थानांतर्गत ग्राम गुदीपुरा में खेत सींचने के लिए 4 लोगों ने पेयजल पाइप लाइन का वॉल्व तोड़ डाला। इससे कई गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित हो गई। जल निगम की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 4 लोगों के खिलाफ सार्वजानिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुरिया निवासी वॉल्व ऑपरेटर ग्यारीलाल ने कार्य एजेंसी एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर को शनिवार सुबह पेयजल पाइप लाइन को डैमेज कर कुछ लोगों द्वारा अपने खेत में सिंचाई किए जाने की सूचना दी। इसके बाद कार्य एजेंसी सहित जल निगम महाप्रबंधक श्री एसके जैन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां मुख्य पेयजल लाइन का वॉल्व क्षतिग्रस्त मिला। इस कारण आसपास के दर्जनों गांवों में जल सप्लाई रुक गई। जिसकी सूचना भोजपुर थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर की तफ्तीश में पाया कि आरोपी रामविलास पुत्र काशीराम तंवर, सुजानसिंह पुत्र कनीराम तंवर, मोहन पुत्र दौला तंवर और देवीलाल पुत्र किशनलाल तंवर ने पेयजल की मैन लाइन में लगा एयर वॉल्व तोड़ दिया है। साथ ही आरोपी पेयजल का उपयोग खेत की सिंचाई में कर रहे है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सार्वजानिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 व 4 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।।