। इस कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में मेड़तवाल समाजबंधु सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्यभारत प्रांत कार्यवाह श्री हेमंत जी सेठिया उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में मेड़तवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठ सा. श्री माणकचन्दजी आचोलिया झालरापाटन, कार्यकारी अध्यक्ष सेठ सा. श्री मोहनदास जी करोड़िया ब्यावरा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री विष्णुप्रसाद जी करोडिया मण्डावर, श्री फलौदी माताजी मंदिर खेराबाद धाम के संयोजक श्री मोहन जी चौधरी खेराबाद उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेड़तवाल समाज ब्यावरा के अध्यक्ष श्री गिरिराज जी सिंघी करेंगे। 

मेड़तवाल नवयुवक संघ ब्यावरा के मिडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता घाटी वाले ने बताया कि इस गौरवशाली ‘‘स्वर्णिम महोत्सव‘‘ कार्यक्रम मे अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, अखिल भारतीय मेड़तवाल पदाधिकारी, अखिल भारतीय महिला मण्डल के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सभी मेड़तवाल समाज की पंचायतों के समाज बंधु शामिल होंगे। 

‘‘स्वर्णिम महोत्सव‘‘ कार्यक्रम मेड़तवाल नवयुवक संघ ब्यावरा की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘स्वर्णिम साक्षी’’ स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। अतिथियों के उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नवयुवक संघ के पूर्व अध्यक्षों का भी सम्मान किया जायेगा।

 

रामकृष्ण गुप्ता 

घाटी वाले 

मेड़तवाल नवयुवक संघ 

मिडिया प्रभारी ब्यावरा