राजगढ 09 जनवरी, 2025
कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में मध्‍यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रदाय होने वाले राशन को दुकान दार द्वारा खरीदी जाने की शिकायते प्राप्‍त हो रही है। इसी के अंतर्गत 24 दिसम्‍बर 2024 को कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी खिलचीपुर व पुलिस बल के साथ श्री गिरिराज साहू पिता गोकल प्रसाद साहू निवासी सोमवारिया गणेश चौक खिलचीपुर की दुकान से चावल के 17 बोरे वजन 10.50 किवंटल की जप्‍ती की गई। गिरीराज साहू को कारण्‍ बताओ नोटिस जारी करते तीन दिन में समक्ष मे उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए। 
.