राजगढ 15 जनवरी,  2025

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. किरण वाडिवा द्वारा विकासखण्ड खिलचीपुर अंतर्गत उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्रों पर पदस्थ कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसरों द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही के साथ आम ग्रामीणजनों को दी जाने वाली दवाईयों के पैसे माँगने कि शिकायत प्राप्त हुई है तथा संबंधित कम्यूनिटी हेल्‍थ ऑफिसर मुख्यालय पर निवास न करते हुए राजस्थान के जिला झालवाड के ग्रामों में निवासरत है एवं मूलतः राजस्थान के ही मूल निवासी है।

उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र पपडेल विकासखण्ड खिलचीपुर में पदस्थ श्री महावीर नागर कम्यूनिटी हेल्‍थ ऑफिसर तथा उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र भूमरिया विकासखण्ड खिलचीपुर में पदस्थ सुश्री मंत्रा कुमारी मीणा कम्यूनिटी हेल्‍थ ऑफिसर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने व माह में दो से चार दिवस ही सेंटर पर रहने तथा प्रत्येक गोली, दवाई के लिए रूपये शुल्क वसूल करते है। उपरोक्त संविदा कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर की सेवाये संविदा मानव संसाधन मैनुअल 2021 (संशोधित) के प्रावधानुसार सेवा समाप्त किये जाने का प्रस्ताव कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के अनुमोदन उपरांत शासन को भेजा गया है।

..