राज्य स्तरीय सब जूनियर व केडिट जूडो प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को किया सम्मानित
राजगढ
मध्य प्रदेश जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर व केडिट जूडो प्रतियोगिता में राजगढ़ जिले के खेलो इंडिया स्मॉल सेन्टर के खिलाड़ी हरिओम प्रजापति 81 किग्रा वजन वर्ग में व ज्योतिराज प्रजापति- 66 किग्रा वजन वर्ग में अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पराजित कर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित किया। पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा एवं संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डाबर ने विजेता खिलाडियों को जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया।
संभागीय खेल अधिकारी ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी खेल ओर युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर ब्यावरा में जूडो प्रशिक्षक व युवा समन्वयक श्री राजकुमार प्रजापति के प्रशिक्षण के द्वारा प्रशिक्षित हरिओम व ज्योतिराज प्रजापति ने यह उपलब्धि प्राप्त की उल्लेखनीय है कि क्रेडिट वर्ग की जूडो प्रतियोगिता में पदक लाना बहुत कठिन कार्य है हरिओम व ज्योतिराज ने स्वर्ण प्रदक लाकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है एवं मैना' सोधिया ने सब जूनियर वर्ग में 40 किग्रा वर्ग ने भी पदक प्राप्त किया। अब यह खिलाड़ी 22 से 25 जनवरी पुणे महाराष्ट्र में होने वालीं राष्ट्रीय क्रेडिट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।