एस.डी.एम. श्री श्रीवास्तव ने किया पीएचसी करेड़ी का आकस्मिक निरीक्षण
गढ 16 जनवरी, 2025
अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी राजगढ श्री रत्नेश श्रीवास्तव के द्वारा पीएचसी करेड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी, आईपीडी, हब एंड स्पोक के डाटा एवं कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया। साथ ही संस्था पर डिलीवरी करने, समय पर सभी स्टाफ उपस्थित रहने तथा रिकॉर्ड एवं अन्य व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बीपीएम श्री रवि पिपलोटिया उपस्थित रहे।
स