राजगढ 15 फरवरी, 2025
मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग की 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी, 2025 का आयोजन जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा। प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से उक्त परीक्षा निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिला परीक्षा नियंत्रण कक्ष कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 116 बनाया गया है। नियत्रंण कक्ष प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती निशा जैन रहेगी। जिसका दूरभाष क्रमांक 7898009190 है। साथ ही परीक्षा नियंत्रण कक्ष में सहयोग हेतु स्टेनो श्री ललित तलवाड़िया, सहायक ग्रेड- 3 श्री मयूर मेवाड़े तथा भृत्य श्री महमूद खाँन की ड्यूटी लगाई गई है। 
उक्त टीम प्रात: 07.00 बजे नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर्यवेक्षकों एवं उड़नदस्तों के दूरभाष / मोबाइल नम्बर रखेंगी एवं महत्वपूर्ण घटना की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर व आयोग को तत्काल सूचित करेंगे। 
पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण
परीक्षा के सुव्‍यवस्थित संचालन के लिए मध्‍यप्रदश लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक सेवा निवृत्‍त प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक श्री आनंद बिहारी गुप्‍ता ने शनिवार को जिला मुख्‍यालय पर उत्‍कृष्‍ट विद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्‍द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने परीक्षा तैयारी संबंधी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण दौरान अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी श्री रत्‍नेश श्रीवास्‍तव उनके साथ थे।