राजगढ़ जिले में कायस्थ समाज ने कलम दवात की पूजन की*

*
राजगढ़ जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत कायस्थ समाज के परिवारों ने अपने अपने घरों में कलम दवात पूजन की जिले में स्थित तीन चित्रगुप्त मंदिर नरसिंहगढ़, ब्यावर,राजगढ़ में यम द्वितीया के पावन अवसर पर चित्रगुप्त जी महाराज की एवं कलम दवात की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कायस्थ समाज के राष्ट्रीय महासचिव अजय नीलू श्रीवास्तव प्रांतीयअध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव एवं प्रांतीय संगठनमंत्री कैलाश सक्सेना प्रांतीय सचिव एवं राजगढ़ जिला प्रभारी श्याम बाबू सक्सेना के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सक्सेना जिला महामंत्री अमित सक्सेना के कुशल नेतृत्व में जिले के कायस्थ परिवारो में यम द्वितीया तिथि पर प्रत्येक घर में कलम दवात की विधि विधान से पूजा की एवं अपने आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा कर माहआरती एवं प्रसादी प्रदान की गई। कायस्थ समाज के राजगढ़ नगर अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में राजगढ़ चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जी महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलम दवात की पूजा की इस अवसर पर प्रांतीय प्रतिनिधि पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती ममता सक्सेना राजेन्द्र सक्सेना,वीरेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव, निर्मल श्रीवास्तव , दिनेश श्रीवास्तव, यश सक्सेना अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष दुष्यन्त भटनागर, श्रीमती कुसुम भटनागर, समर्थ सक्सेना, श्रीमती शीतल सक्सेना, बंटी श्रीवास्तव,सुनील सक्सेना
श्रीमती रश्मि सिद्धार्थ भटनागर एवं बच्चों की उपस्थित से आयोजन सफल रहा। ब्यावरा चित्रगुप्त मंदिर पर प्रांतीय प्रतिनिधि अशोक सक्सेना के नेतृत्व में फाग उत्सव एवं दूज पूजन बड़े धूम धाम से मनाई गई जिसमे महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमति नेवीदिता श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में महिला शक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को नई ऊचाई दी। इस अवसर पर जिला सहसंगठन मंत्री दीपक सक्सेना सामाजिक बंधुओं के साथ बच्चों की उपस्थित प्रमुख रही। नरसिंहगढ़ चित्रगुप्त मंदिर पर समाज के वरिष्ठ आशीर्वाददाता
प्रेमनारायण सक्सेना जिला पदाधिकारी विष्णु प्रसाद सक्सेना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रचारक चंद्र प्रकाश सक्सेना प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रामबाबू सक्सेना तहसील अध्यक्ष अनिल सक्सेना नगर अध्यक्ष जितेंद्र जीतू सक्सेना पटवारी हेमंत सक्सेना सुरेश सक्सेना कमलेश सक्सेना पवन सक्सेना डाक्टर सतीश सक्सेना(शिक्षक) शैलेंद्र सक्सेना प्रनील सोनू सक्सेना (मेडिकल)राहुल सक्सेना देव सक्सेना महिला इकाई की श्रीमति सावित्री देवी सक्सेना गुंजन सक्सेना श्रीमति अनामिका सक्सेना श्रीमति ऋतु सक्सेना उपस्थित रहे। पचोर कायस्थ परिवार ने भी अपने आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी एवं कलम दवात की पूजन एवं आरती बख्शी निवास गायत्री चित्रांश विद्या मंदिर पचोर(बख्शी गोविंद सक्सेना) पर आयोजित की जिसमे समाज के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुज सक्सेना प्रांतीय प्रतिनिधि नरेंद्र सक्सेना श्रीमती बबिता सक्सेना पूर्व जिलामहमंत्री मनीष सक्सेना जिला कार्यालय प्रभारी दिनेश सक्सेना रमेश सक्सेना नगर अध्यक्ष रामबाबू सक्सेना पंकज सक्सेना मनोज सक्सेना युवा प्रकोष्ठ जिला संरक्षक विपुल सक्सेना तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जितेंद्र सक्सेना तहसील प्रभारी सारंगपुर अतुल सक्सेना ओम सक्सेना विनोद श्रीवास्तव संचालक उत्सव वाटिका अरुण सक्सेना डाक्टर अशोक सक्सेना उमंग सक्सेना हर्षित सक्सेना चंचल सक्सेना समर्थ सक्सेना (राम) वरेण्याम सक्सेना (वीर)मातृशक्ति की उपस्तिथि में महिला प्रकोष्ठ की श्रीमति रुक्मणि देवी सक्सेना जिला महामंत्री श्रीमति नीलम सक्सेना श्रीमति वंदना सक्सेना रश्मि सक्सेना श्रीमति ममता सक्सेना श्रीमति अंजू सक्सेना सृष्टि सक्सेना समृद्धि सक्सेना वीना सक्सेना पारुल सक्सेना अवि सक्सेना यशी सक्सेना सहित समाजजन उपस्थित रहे।