सात दिवसीय शिविर प्रधानमंत्री ऑफ कॉलेज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  द्वारा आयोजित शिविर के  समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम एल गुप्ता बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ के सचिव श्री महेंद्र मेवाड़ा , संगीत साहित्य विशेषज्ञ श्री विष्णु बैरागी जी , श्री सुरेश चंद्र भाभर सहायक प्राध्यापक , श्री मति जया मोदी सहायक प्राध्यापक  , डॉ. अखिलेश कुमार राय  आदि उपस्थित रहे। एन एन एस प्रभारी एवं जिला कार्यक्रम संगठक  शैलेंद्र कुमार मेवाड़ा  एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक विद्यार्थी आनंद शर्मा ,मनीष चौड़ावत,दीपक प्रजापति आदि  बहु संख्या में उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि शिविर दिनांक 25 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक संचालित रहा।सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल समापन हेतु प्राचार्य महाविद्यालय राजगढ़ द्वारा बधाइयां प्रेषित की गई तथा अंत में आभार प्राध्यापक संतोष खरे द्वारा प्रकट किया गया।