संडावता  ।नगर से गुजरे एनएच 752 सी पचोर सोयत मार्ग का इन दिनो निर्माण कार्य चल रहा है  ,नगर में करीब 1 किलोमीटर मार्ग में  नाली    सहित सीसी मार्ग बनाया जा रहा है वही अब निर्माण कंपनी लिए बारिश शुरू न हो उसके पूर्व नाली निर्माण सहित पुलिया का निर्माण पूरा करना है क्योंकि अधूरे निर्माण कार्य की  वजह से  बारिश के समय घरों सहित दुकानों में बारिश का  पानी भराने की संभावना बनी हुई है ,वही निर्माण एजेंसी से जुड़े कर्मचारी का कहना है की हम संडावता में 8 दिन के अंतर पुलिया सहित बची हुई नालियों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर देंगे ताकि नागरिकों सहित दुकानदार को कोई परेशानी न आवे ।