नगर परिषद द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन* *द्वारा--दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर*

*
जीरापुर(सं.):- मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत नगर परिषद द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भुमि पुजन किया गया।
विधायक हजारीलाल दांगी के मुख्य आतिथ्य में नगर में लगभग 155 लाख की लागत से होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक हजारीलाल दांगी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम टांक , नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह , लखन तोमर , हेमंत जोशी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधि सहित परिषद सदस्यों का नगर परिषद सीएमओ हरीओम शर्मा ने फूल माला पहनाकर साफा बांधकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात पंडित नंदकिशोर शर्मा ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण करके खिलचीपुर नाके के समीप भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया ।
इस भुमि पूजन के तहत नगर के वार्ड क्रमांक 2 से 15 तक नगर के विभिन्न गली मोहल्लों , कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य होगा। जिससे शहर के रोड व गलियां सुंदर होकर गड्ढे मुक्त हो जाएगी।
विधायक दांगी ने कहा कि नगर व क्षेत्र में आगे भी इसी प्रकार विकास कार्य होते रहेंगे तथा इन विकास कार्यों में राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी ऐसा उन्होंने भरोसा दिलाया। हमेशा मुलभुत सुविधाओं को ध्यान में रखकर नगर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं
साथ ही उन्होंने परिषद सदस्यों और उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से भी आह्वान किया कि यह नगर हमारा है और हम सबका कर्तव्य की हम अपने नगर का मिलजुल कर विकास करें और इसमें सभी तन मन से सहयोग प्रदान करें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने की हिदायत भी दी। कार्यक्रम में हनुमान पाटीदार , शिवचरण मण्डलोंई , मुकेश पुष्पद , बंकट माहेश्वरी ,कमल झावा,गिरिराज जुलानया , कुशल कुशवाह , पूरीलाल दांगी , मनोहर बरेठा जनपद सदस्य कुशाल मंडलोई , श्याम टेलर आदि गणमान्य नागरिक सहित नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम शर्मा ,रमेशचंद्र नाथ , देवनारायण दांगी ,ओंकार मंडलोई , कमल भावसार ,भगवान सिंह परिहार परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे जहां संचालन कमल भावसार ने किया तथा हेमंत जोशी द्वारा आभार व्यक्त किया।