शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय राजगढ में तकनीकी शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम

1. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, 2. केमिकल इंजिनियरिंग 3 सिविल इंजीनियरिंग और
4 मैकेनिकल इंजीनियरिंग, के द्वितीय वर्ष में कुछ ही रिक्त सीटों के विरुद्ध *2 वर्षीय ITI उत्तीर्ण या PCM के साथ 12th पास को मिलेगा सीधे पॉलीटेक्निक Dilpoma के 2nd Year में प्रवेश I* प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 15-06-2025 से प्रारम्भ हो चुके है | प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं संस्था में उपस्थित होकर या DTE काउंसलिंग पोर्टल पर MPOnline कियोस्क सेन्टर / स्वयं के द्वारा रजिस्ट्रेशन करा कर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है|
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :- दिनांक 15-06-2025 से 30-06-2025
रात्रि 11:45 बजे तक, प्राथमिकताक्रम (संस्था एवं ब्रांच की choice filing) का ऑनलाइन चयन :- दिनांक 20-06-2025 से 04-07-2025 रात्रि 11:45 बजे तक, कॉमन मेरिट सूची की उपलब्धता:- दिनांक 05-07-2025, आवंटित संस्था में प्रवेश:- दिनांक 10-07-2025 से 15-07-2025
Registration link : https://dte.mponline.gov.in/portal/services/onlinecounselling/counshomepage/home.aspx
संस्था में प्रवेश प्राप्त छात्र छात्राएं विभिन्न योजनायें का लाभ योग्यता अनुसार प्राप्त कर सकेंगे । वर्तमान में संचालित योजनाएं जैसे कि एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप योजना इसके अंतर्गत छात्राओं को मेरिट के आधार पर 50,000/- प्रति वर्ष, दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप योजना अन्तर्गत 50,000/- प्रति वर्ष, अनाथ बालक बालिकाओं, आर्मी एवं पैरा मिलिट्री फोर्सेस में शहीद हुए जवानों के बालक बालिकाओं के लिए एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत 50,000/- प्रति वर्ष, AICTE यशस्वी स्कीम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं 30000/- प्रति वर्ष पात्रता अनुसार मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप का लाभ पात्रता अनुसार प्राप्त कर सकते है।, SC/ST students के लिए निशुल्क बुक बैंक, स्टेशनरी जैसी योजनाओ का लाभ I इसके अतिरिक्त राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं में से किसी एक योजना पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोहत्साहन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। किसी भी जानकारी के लिए छात्र.छात्राएं मोबाइल नंबर 7974942609, 7828836639, 9993547041 पर संपर्क कर सकते हैं।