संडावता राहुल गौड़ । नगर में सितंबर 2022 में 88 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ टप्पा कार्यालय 3 साल में ही क्षतिग्रस्त होने लग गया है, कार्यलय की दीवारों में जगह जगह से दरारें आने लग गई है वही कार्यालय की छत से बारिश का  पानी टपक रहा है , पूर्व में भी  जहा नायब तहसीलदार बैठक कर ग्रामीणों की समस्या सुनते है वही का फर्श पूरी तरह से अंदर धस गया था ।जिसे बाद में ठेकेदार द्वारा पुनः बनाया गया था । जिम्मेदार विभाग ने इतना घटिया सामग्री से कार्यालय का निर्माण करवाया की निर्माण के चंद माह में ही कार्यालय की दीवारों ने घटिया निर्माण की पोल खोल दी वही बारिश के समय छत टपक रही है ,छत से टपक रहा पानी फर्श पर फेल रहा है ,पानी फर्श पर न फैले इसके लिए बाल्टी रख रखी है ताकि छत से टपकने वाला पानी बाल्टी में एकत्रित हो जाए । वही भवन की दीवारों में बड़ी बड़ी  दरारे होने से  कार्यालय के अंदर जहरीले जंतु आ जाते है जिससे हमेशा भय बना रहता है।

इनका कहना 
 
आपके द्वारा जानकारी मिली है में दिखवाता हु ।

महेंद्र कुमार 
इंजिनियर पी आई यू (पीडब्ल्यूडी)