जिला स्तरीय प्रतियोगितओं में दिव्यांग बच्चों ने किया सामर्थ्य प्रर्दशन

राजगढ़ 14 दिसंबर, 2023
जिला स्तरीय दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सामर्थ्य प्रर्दशन प्रतियोगिताओं का आयोजन आज 14 दिसंबर को आवासीय बालक छात्रावास ग्राउण्ड में किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विधायक राजगढ़ श्री अमरसिंह यावद द्वारा नींबू चमम्च दौड से किया गया। कार्यकम में विधायक श्री यादव ने कहां की दिव्यांग बच्चों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, दिव्यांग बच्चों के विकास एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा आवश्यक सुविधाऐं दिलवाने का प्रयास करूगां। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपध्याय जी के आर्दशो पर चलकर अंतिम पक्ति के हर व्यक्ति के विकास के कार्य करूगाँ। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, डाईट प्राचार्य एवं डीपीसी श्री आर. के. यादव द्वारा कार्यकम के बारे में विस्तार से बताया गया। अंत में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये।
रांगोली प्रतियोगिता में नरसिंहगढ़ ब्लाक की मा.वि. सराना पूजा प्रथम, जीरापुर के मा.वि.भण्डावद से राधिका द्वितीय, मेंहदी प्रतियोगिता में खिलचीपुर मा.वि. बावडीखेडा से अंजनी शर्मा प्रथम, जीरापुरा के मा.वि. लक्ष्मणपुरा संजीव द्वितीय, चेयर रेस में ब्यावरा के कन्या मा.वि.ब्यावरा से मुस्कान जाटव प्रथम, खिलचीपुर के पुराबारोल से भगवान सिंह द्वितीय नींबू रेस में नरसिंहगढ़ के मा. वि.ढ़ाबला से देवेन्द्र प्रथम, जीरापुर के मा.वि. तमोलिया से सुनीता द्वितीय, गायन में ब्यावरा के मा.वि.मलावर कु. प्रिया प्रथम, नरसिंहगढ़ के मा.वि.बेरसिया से कु. जिया द्वितीय, चित्रकला में ब्यावरा के आर्दश ब्यावरा से लकी राजपूत प्रथम, सारंगपुर मा.वि.अमलावता से माही द्वितीय एवं सांकेतिका भाषा मे ब्यावरा प्रा. वि. इंदिरानगर से शिक्षिका सीमा शर्मा प्रथम, नरसिंहगढ़ के मा.वि. बेरसिया शिक्षक श्री साजिदा अली द्वितीय, ब्रेललिपि में खिलचीपुर के मा.वि. प्रेमपुरा के शिक्षक आर.के. शर्मा प्रथम रहे। कार्यकम में एपीसी आर.के. गुप्ता, श्रीमती राजेश तोमर, सुश्री गीताक्षी दिक्षित, श्रीमती विभूति दुबे, श्री गजेन्द्र सिंह खींचीं, श्री जहूर अली एवं श्री चंदर सिंह तोमर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्रमोहन शर्मा तथा आभार प्रर्दशन श्री ओ.पी. नामदेव ने किया।