शटर के ताले काटकर 10 लाख का सोना चांदी और नगदी ले उड़े चोर, शादी में गया था परिवार, पुलिस जांच में जुटी * गिरिराज किशोर गुप्ता*

संडावता। नगर में बीती रात सूने मकान से शटर का ताला काटकर करीब दस लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 5 लाख नगदी की चोरी हो गयी। घटना के समय पुरा परिवार अपने रिश्तेदार के यहां बकानी राजस्थान शादी में गया हुआ था. घटना के बाद अब पुलिस जांच में जुटने की बात कह रही है।
मामला संडावता चौकी क्षेत्र के संडावता कस्बे का है जहां पाटीदार मोहल्ला निवासी मधुसूदन टेलर का परिवार बकानी राजस्थान शादी में गया हुआ था। बीती रात उनके पड़ोसियों ने फोन लगाकर बताया की उनके शटर फाटक खुले हुए है। उसके बाद वो बकानी से लौटे तो पुरे मकान को अस्त व्यस्त पाया।
मधुसूदन टेलर ने बताया की चोरों ने पहले शटर के ताले काट दिए, फिर अंदर के फाटक का हेंडड्राप काटकर अंदर घुस गए, अंदर कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर चोरों ने सोने चांदी के आभूषण, 5 लाख नगदी, 5 तोला सोना एक किलो चांदी की रकम की चोरी की है।
घटना की जानकारी उन्होंने संडावता चौकी प्रभारी एसआई अंकुर चौबे को दी।
चौकी प्रभारी एसआई अंकुर चौबे ने बताया की रात में जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली हम मोके पर पहुंच गए थे। प्रथम सूचना पत्र प्राप्त हुआ है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पड़ताल की जाएगी.
बेटे की शादी की कर रहे थे तैयारी
पीड़ित मधुसूदन टेलर ने बताया की फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में उनके बेटे पंकज टेलर का टीका करना था, जिसकी तैयारियों के लिए नई दुल्हन के लिए आभूषण बनवाए थे. टीके की तैयारी के लिए ही इधर उधर से एकत्रित कर इतनी बड़ी रकम घर में रखी थी।