रॉयल हाइट्स क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ* *दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर द्वारा*

*
जीरापुर(सं.):- रॉयल हाइट्स हायर हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रिकेट प्रीमियर लीग पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न हुआ| जिसमें प्रथम दो दिवस कबड्डी खो-खो को शॉट पुट 100 मीटर 200 मीटर आयोजित हुई।
जहां पर नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया जहां पर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके उपरांत कक्षा 9 से 12 के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता रॉयल हाइट्स प्रीमियर लीग (RHPL) का शुभारंभ संस्था संचालक रणधीर सिंह प्रबंधक यशवर्धन सिंह ने करते हुए संस्था संचालक श्री सिंह ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताया तथा हमारे जीवन में खेल का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है यदि हमें स्वस्थ रहना है तो नियमित रूप से 1 घंटे फिजिकल खेल को देना होगा हमारी संस्था नियमित रूप से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी आयोजन करती है इन खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है साथ ही इन प्रतियोगिता से खेल भावना जागृत होती है।
संस्था ने बालक एवं बालिकाओं की चार अलग-अलग टीम जैगुआर पैंथर लायन टाइगर हाउसवाइफ तैयार की जिसमें बालिकाओं द्वारा बहुत उम्दा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर जैगुआर हाउस, द्वितीय स्थान पर पैंथर हाउस ,तृतीय स्थान पर टाइगर हाउस विजेता रहे वहीं बालक क्रिकेट में प्रथम स्थान पर पैंथर हाउस, द्वितीय स्थान पर टाइगर हाउस, तृतीय स्थान पर लायन हाउस रहा।
इन प्रतियोगिताओं में समस्त शिक्षकों का बढ़चढकर हिस्सेदारी निभाई।
जहां पर विधालय परिवार विद्यार्थी उपस्थित रहे।