*
राजगढ जिले के प्रजापति परमार्थ समिति 
समाज उत्थान, शिक्षा में गुणवत्ता, सामाजिक कुरीतियां, समाज में प्रतिभावान बच्चे, सामाजिक विकास आदि विषय कार्य करने एवं विस्तार हेतु आगामी समय में समिति द्वारा समाज में कार्य किया जाना है। प्रथम बार प्रजापति समाज का निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजन हेतु बैठक रखी गई है। समिति द्वारा राजगढ जिले के समस्त प्रजापति समाज एवं  सामाजिक बंधु अधिक से अधिक इस बैठक में आकर सफल बनाए,ओर अपने अपने विचार भी रखे,इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राधेश्याम  प्रजापति भोपाल विशेष तौर पर मोजूद रहेंगे,जानकारी के अनुसार प्रात:11:00 बजे से 12:00 तक सभी आगमन एवं चाय से स्वागत किया जाएगा,वही दोपहर 12  बजे से 12:15 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, सभी समाज बंधु समय से  खिलचीपुर में स्थित 
 श्री शनि महाराज मंदिर परिसर में अधिक से अधिक संख्या में पधारे,ओर कार्यक्रम को सफल बनाए,