गोपाल मंदिर से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई*

*
अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली गई विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख पंडित मुकेश शर्मा ने बताया की अयोध्या से पचोर नगर के लिए अक्षत कलश आए अक्षतो को प्रत्येक परिवार में सम्मान के साथ जाकर परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा गोपाल मंदिर की महिला मंडल की उपस्तिथि में पुरानी पचोर में कलश यात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व गोपाल मंदिर के महंत अवध बिहारी दास ने किया।कलश यात्रा में नगर के कारसेवक भगवत शरण शर्मा चरण सिंह जाट को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अखिल भारतीय साहित्य परिषद के पधाधिकारी के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कलश यात्रा गोपाल मंदिर से शुरू होकर शुजालपुर रोड़ कालाजी मार्ग कालाज़ी मंदिर श्रीराम मंदिर पुरानी पचोर चौक होते हुई यात्रा गोपाल मंदिर पहुंची।