नारायण ने पूजा अर्चना कर संभाला मत्स्य पालन का चार्ज।

राजेश दुबे संडावता। आज दोपहर मे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार ने वल्लभ भवन के पांचवी। मंजिल पर पंहुचकर अपने कक्ष मे वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर मत्स्यपालन एवं मछुआ कल्याण विभाग का पदभार अपर प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव ने रजिस्टर पर सिंगनेचर करवाकर विधिवत रूप से सौंपा। श्री पंवार की छबि क्षेत्र मे विकास पुरुष की होते हुए प्रत्येक काम को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करवाने की रही है। श्री पंवार ने मत्स्य विभाग का चार्ज लेने के बाद विभाग की अपर मुख्य सचिव से कहा की हमे मत्स्य पालन करते हुए मछुआरे परिवार को समृद्ध एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उनके हितो का ध्यान रखना है। मत्स्य पालन का चार्ज लेते समय राजगढ़ जिले से विधायक अमर सिंह यादव बी जेपी जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा राजू यादव मोहन पंवार सहित अन्य बोजेपी के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा के साथ ही विभागीय अमले से प्रमुख सचिव कल्पना श्री वास्तव अपर सचिव अनुराग चौधरी संचालक शैलेंद्र कुमार सक्सेना कमल सिसोदिया सहित अन्य कराचारियो ने श्री पंवार को पदभार गृहण करने के बाद शुभकामनाये देते हुए गुलदस्ता भेंट किया।
वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल पर आवंटित कक्ष मे पूजा अर्चना करते हुए राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार।
पदभार संभालने के बाद स्वागत करते राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव।
पदभार गृहण करने के बाद गुलदस्ता भेंट करते राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल।