राजगढ        केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। गुरूवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत लसुडल्‍याहाजी, पीपल्‍यारसोडा, पालखेडी तथा उमरिया, जनपद ब्‍यावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मलावर, चुकलिया, खनोटा एवं बांसखो, जनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत बनारिया, देवलीकलां, जनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अभयपुर, धामन्‍याजोगी, जटामडी एवं भाटखेडा, जनपद जीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लखोनी, रामगढ, जनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडलालोधा, कडलावद, लखेसरा तथा पाडल्‍या आंजना में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार द्वारा राजगढ एवं ग्राम पंचायत खनोटा में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्री पंवार ने राजगढ में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना स्‍वास्‍थ्‍य बालक बालिका स्‍पर्धा प्रतियोगिता में विजेता बच्‍चों में हरप्रीत खरे, महिका बाथम, दिव्‍यम, श्रीजीता एवं शामिया तथा पीएम स्‍वनिधि योजना अंतर्गत रतनलाल, बीरम तंवर एवं आशीक खान को हितलाभ प्रदान कर लाभाविंत किया।

राज्‍यमंत्री श्री पंवार द्वारा इस अवसर पर एनयूएलएम अंतर्गत अन्‍नपूर्णा स्‍व सहायता समूह अंतर्गत 06 लाख रूपये राशि, राधारानी स्‍व सहायता समूह को 03 लाख रूपये राशि, गोपाल स्‍व सहायता समूह को 06 लाख रूपये राशि, दिशा स्‍व सहायता समूह को 06 लाख रूपये राशि, निगाहे स्‍व सहायता समूह को 06 लाख रूपये राशि तथा मदीना स्‍व सहायता समूह को 05 लाख रूपये बैंक लिंकेज राशि का वितरण भी किया। खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग द्वारा जिले में विभिन्‍न खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसके अंतर्गत राज्‍य/राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पदक प्राप्‍त खिलाडियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में श्री पंवार द्वारा प्रथम स्‍थान पर ज्‍योतिराज, हरिओम को 10 हजार रूपये, द्वितीय स्‍थान पर बालिका वर्ग में 8 हजार रूपये तथा तृतीय स्‍थान पर बा‍लक वर्ग को 6 हजार रूपये प्रदान किए गए। इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित सांसद श्री रोडमल नागर विभिन्‍न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से संवाद किया एवं उनसे मेरे जुबानी मेरी कहानी के रूप में सफलता के किस्‍से सुने। 

         उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, ताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

                           05 जनवरी का रूट चार्ट

       विकसित भारत संकल्प यात्रा 05 जनवरी शुक्रवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत जामोन्‍यागोप चौहान, तिन्‍दोनिया, चाठा तथा आंकखेडी, जनपद ब्‍यावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत अरन्‍या, आमलिया, सलेहपुर एवं सालरियाखेडी, जनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत महाबल, सुल्‍तानपुरा, जनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनोत्‍या, शेरपुरा, खाताखेडी तथा खजुरीगोकुल, जनपद जीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुरा, अरन्‍या, जनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत काल्‍याखेडी, डोबडाजोगी, सरेडी एवं ग्‍वाडा में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।