*
जीरापुर (सं.):-अयोध्या में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शिव शक्ति धाम मंदिर से अयोध्या से आए पूजित अक्षत को विधि वत पुजन करके घर-घर जाकर आमंत्रण देने हेतु  शुरुआत की।
        प्रान्त सह कार्यवाह हेमन्त सेठिया के नेतृत्व में शिवशक्ति धाम मंदिर से शुरूआत करके मंदिर संचालक बालमुकुंद शर्मा पटवारी परिवार को पूजित अक्षत देकर अयोध्या में पधारने का आमंत्रण दिया गया।
     इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित स्वयं सेवक एवं धार्मिक श्रद्धालु भक्तों को प्रांतीय सह कार्यवाह श्री सेठिया ने बताया कि अयोध्या में श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भिन्न-भिन्न तैयारी की गई है। हमें भी नगर के समस्त मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ, अभिषेक, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं नगर को दीपो की ज्योति से जगमगाये सभी इसमें सहयोग करें।    इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेश जमींदार, गिरीराज गुप्ता भण्ड़ावद, कोमलसिंह जमींदार, इंदरसिंह परमार , रामेश्वर टांक , मनोज जुलानिया, हनुमान जोशी , सुजान गुर्जर, आशीष मेंवाडा गिरिराज गुर्जर,पवन पांचाल ,गुलाबचंद सोनी, पवन शर्मा सहित धार्मिक भक्त शामिल हुए।