राजगढ की बेटी डा, वसुधा शर्मा का होम्योपैथी पर रिसर्च  पेपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्था "इंटरनेशनल जर्नल ऑफ होम्योपैथिक साइंस" में ""वैटलॉस पर होम्योपैथिक मेडिसन का असर"" विषय पर रिसर्च पेपर प्रकाशित हुआ, जिस पर इस इंटरनेशनल जर्नल ऑफ होम्योपैथिक साइंस ने उन्हें सम्मानित किया है,     यह राजगढ़ के लिए सम्मान की बात है, डाक्टर वसुधा शर्मा राजगढ़ की बेटी होकर गुड़गांव की डीएलएफ सिटी में कई स्थानों पर सफल क्लीनिक का संचालन कर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कंसलटेंट के आधार पर होम्योपैथी से सम्पूर्ण स्वास्थ लाभ के लिए अपनी सेवाए दे रही है, डाक्टर वसुधा का त्वचा रोग, बाल झडना, पेट की बीमारियां, मानसिक स्वास्थ्य पर होम्योपैथिक इलाज पर अच्छा कमांड है

उनकी इस उपलब्धि पर राजगढ़ जिलेवासियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है,,,