राजगढ 11 जनवरी, 2024 

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्‍वामी विवेकानंद के जन्‍म दिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर समस्‍त विद्यालयों/महाविद्यालयों/शिक्षण संस्‍थाओं/ आश्रम शालाओं/पंचायतों में सूर्य नमस्‍कार कार्यक्रम एवं स्‍वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी/शैक्षिक/सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। जिला मुख्‍यालय पर उत्‍कृष्‍ट विद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। 

कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा युवा दिवस को अधिक व्‍यापक एवं सफल बनाने की दृष्टि से स्‍वयंसेवी संगठनों तथा आमनागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं जनसामान्‍य में चेतना जागृत कर कार्यक्रम को अधिक व्‍यापक बनाए जाने हेतु विशिष्‍ट प्रयास किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

प्राप्‍त जानकारी अनुसार विगत वर्षो की भांति युवा दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी 12 जनवरी को प्रदेश की समस्‍त शिक्षण संस्‍थाओं (विद्यालयों) महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि में प्रात: 09 बजे से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्‍कार का आयोजन नियत किया गया है। कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय गीत, वन्‍देमातरम तथा मध्‍यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा, तत्‍पश्‍चात पूर्व की भांति रेडियों के माध्‍यम से माननीय मुख्‍यमंत्री जी का रिकार्डेड संदेश प्रसारित किया जाकर सूर्य नमस्‍कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम सम्‍पन्‍न होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जायेगा। जिन शिक्षण संस्थाओं में मैदान नहीं हैं, वे अपने विद्यार्थियों हेतु निकटतम संस्था/ मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन करेंगे। जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया हैं। 

सामूहिक सूर्य नमस्कार में अशासकीय शिक्षण संस्थाओं तथा संबंधित विभागों, संगठनों, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाएं, आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास, स्थानीय खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, स्थानीय निकाय, मोहल्ला क्लब, मार्निंग वाकर्स, व्यायाम शाला, हेल्थ क्लब, पंचायत, सहकारी संस्थाएँ, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत प्रतिभाएं विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारी, भोज विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केन्द्र, नगर एवं ग्राम सुरक्षा समितियां आदि की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी तथा जिला स्तर पर कार्य योजना तैयार कर समय-समय पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाकर सामूहिक सूर्य नमस्कार में अधिक से अधिक संख्या में छात्र/छात्राओं एवं अन्य जनसामान्य की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। 

प्रत्येक शिक्षण संस्था/छात्रावास स्तर पर निर्धारित समय पर सूर्य नमस्कार किया जाए। इस आयोजन में कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा 01 से कक्षा 05 तक के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे दर्शकों के रूप में उपस्थित होंगे।

उच्च शिक्षा /जनजातीय कार्य / पंचायत एवं ग्रामीण विकास/नगरीय प्रशासन एवं विकास /वन /खेल एवं युवा कल्याण / सहकारिता / तकनीकी शिक्षा / लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण / चिकित्सा शिक्षा आदि विभागों द्वारा अधीनस्थ संस्थाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों के लिए समुचित समुचित निर्देश संबंधित विभागों द्वारा पूर्व वर्षानुसार पृथक से प्रसारित किये जाये ताकि सभी शिक्षण संस्थाओं (विद्यालय, महाविद्यालय एवं अन्य शालाएं आदि) में आयोजन अनिवार्यतः हो तथा इच्छुक व्यक्ति किसी भी शिक्षण संस्था में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें। सूर्य नमस्कार में छात्राएं सलवार सूट / ट्रेक सूट तथा छात्र स्कूली गणवेश / ट्रेक सूट में सम्मिलित होंगे। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था अथवा छात्र/छात्रा का भाग लेना पूर्णतः स्वैच्छिक होगा। इस हेतु किसी प्रकार की बाध्यता नही होगी। शारीरिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श के उपरान्त ही कार्यक्रम में भाग लेने का परामर्श दिया जायेगा।