*
जीरापुर(सं.):- फलोदी कॉलोनी मेडतवाल समाज के परिवारजनों ने नगर के डग रोड़ बालाजी मंदिर परिसर में श्रीराम डग बालाजी समिति के द्वारा भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ के उपरांत फलोदी कॉलोनी के सदस्यों का नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महिला पुरुष बच्चों ने डांस मेलोडी ,धार्मिक सहित कपल गेम की बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी।
*फलोदी कॉलोनी के 70 वर्षीय वरिष्ठ समाज जन का सम्मान* 
    इस अवसर पर कालोनी के 70 वर्ष से अधिक उम्र के मेडतवाल जनों का शाल माला पहनाकर कर सम्मान किया।
*निर्धारित समय पर समारोह में शामिल हुए कपल को उपहार भेंट कर सम्मानित किया*
    इस पावन अवसर प्रथम पांच प्रथम कपल जो कि निर्धारित समय पर समारोह स्थल पर पहुंचे जिन्होंने पुरे समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वह रामबाबू मधुबाला गुप्ता गरड़ा वाले,
दिनेश जमींदार कुसुम जमींदार ,श्याम जमींदार चंदा जमींदार,
पुरूशोतम गुप्ता सीमा  गुप्ता मेडम रावली वाले,
विक्की जमींदार निशा जमींदार को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
     जहां पर प्रमुख रूप से समाज अध्यक्ष ठाकुर मोहनसिंह जमींदार, रामेश्वर टांक, फलोदी कॉलोनी के  प्रकाश गुप्ता रामगढ़,कैलाश गुप्ता गरड़ा , दिनेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता गरड़ा ,जगदीश गुप्ता दांइखेड़ी वाले, मनोज गरड़ा,संजय गुप्ता दांइखेड़ी,ओम जुलानिया , राजेन्द्र सिंह जमींदार, रामबाबू गरड़ा,दिनेश जमींदार ,मुकेश गुप्ता भानेज एटलस ,श्याम  जमींदार विक्की जमींदार,
पुरूषोतम गुप्ता रावली रमेशचन्द्र गुप्ता पान ,रामु गुप्ता पान , रामकरण गुप्ता नाईहेड़ा
ओमप्रकाश गुप्ता दांइखेड़ी ,अनिल जुलानिया बर्तन , रीतेश गुप्ता बाड़गांव वाले, अंशुल जमींदार,
बृजेश गुप्ता ,सतीश गुप्ता बीमा वाले,दिनेश गुप्ता जेतपुरा ,गोपाल गुप्ता खुपवाले,गोपाल गुप्ता खंड़ी वाले,आशीष गुप्ता रामगढ़ वाले,अभिषेक सोनी ,
महेश जमींदार , उत्कृष्ट जमींदार,रामप्रसाद  गुप्ता बैरिस्टर ,गिरिराज नाईहेड़ा सहित महिला, पुरुष, बच्चे उपस्थित रहे।