रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया सुस्तानी में पूर्व छात्र सम्मेलन हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद रोड़मल मोजूद थे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सुनील राजपूत, योग गुरु रहे। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया सुस्तानी के 130 पूर्व छात्रों ने भाग लिया तथा अपने अनुभव वर्तमान विद्यार्थियों के साथ बांटे। उन्होने विद्यार्थियों को उपलब्धियाँ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रोडमल  नागर ने इस अवसर पर सबोधित करते हुए देश को सन् 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिये विद्यार्थियों का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय को हर संभव सहायता देने का वचन दिया।विद्यालय के प्राचार्य  गिरिश कुमार सक्सेना ने सभी अतिथियों व पूर्व छात्रों का स्वागत किया तथा उप प्राचार्य विकास गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा सक्रिय सहयोग दिया ।