**
जीरापुर(सं.):- नगर कि फलौदी कालोनी देवनारायण रोड़ पर अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भगवान श्री राम की आकर्षक झांकी सजाई गई कालोनी वासियों ने दोपहर बारह बजे सामुहिक पुजा अर्चना एवं आरती की। तत्पश्चात रात्रि 7 बजे आरती उपरांत राम सीता हनुमान की शोभायात्रा निकाली जिसमें फलोदी कालोनी के महिला पुरूष बच्चे शामिल हुए। जोकि भगवान के भजनों पर खूब थिरके।
       इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से राजेन्द्र सिंह जमींदार , रमेशचन्द्र गुप्ता , दिनेश जमींदार, विक्की जमींदार, मुकेश गुप्ता एटलस, मंगलेश अग्रवाल, महेश जमींदार कृषि,श्याम जमींदार, अनिल जुलानिया बर्तन, गोर्वधन जमींदार एटलस,रामु गुप्ता पान , विशाल भोला  , पवन गुर्जर, सतीश गुप्ता बीमा,कैलाश माहेश्वरी,राहुल जमींदार, सचिन शर्मा,राजु भानेज,चमन जमींदार,जगदीश सिंह मण्ड़लोई, रामेश्वर विश्वकर्मा,पुरूषोतम रावली,राजमल जैन, सिद्धलाल मालवीय सचिव, प्रदीप शर्मा, हरीओम विश्वकर्मा,अशोक दुपाडिया, सुश्री आराधना शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हुए।
     जहां पर भगवान के स्वरूप में राम-आर्यन गुप्ता ,सीता-दर्शी जमींदार हनुमान-विनय गुप्ता बनें थे।