स्व श्रीमती कृष्णा जी शर्मा की सातवीं पुण्यतिथि पर नेवज कृष्णा सम्मान और विशाल नेत्र शिविर का राजगढ़ के मंगल भवन परिसर में आयोजन सम्पन्न हुआ,

इसमे मुख्य अतिथि श्री कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, पूर्व विधायक श्री प्रताप मंडलोई, पूर्व विधायक हेमराज जी कल्पोनी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, जिला महामंत्री भाजपा श्री देवीसिंह सोंधियां, भाजपा नेता श्रीमति मोना सुस्तानी, जिला महामंत्री कांग्रेस श्री राशिद जमील, राजगढ जनपत अध्यक्ष श्री फूलसिंह तंवर, समाजसेवी श्री डा ओपी त्रिपाठी, भाजपा नेता श्री प्रदीप गुप्ता, ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहन मधु दीदी, श्री ए के शर्मा, जिला पेंशनर संघ के उप प्रांताध्यक्ष श्री राजेंद्र जोशी, श्री शिवसिंह बामलाबे भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष जोशी, श्री भाजपा नेता मनोज हाड़ा, भाजपा नेता श्री केपी पंवार उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक और पूर्व राज्यमंत्री दर्जा श्री रघुनन्दन जी शर्मा ने सभी को स्वागत में संबोधित करते स्व श्रीमती कृष्णा जी शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला और इस कार्यक्रम से समाज को सिख लेने का आग्रह किया, मुख्य अतिथि श्री हर्ष दीक्षित ने कहा कि प्रतिवर्ष होने वाले नेवज कृष्णा सम्मान को समाजसेवा के क्षेत्र में प्रतिष्टित सम्मान बताया, इसके अलावा नगर के कई प्रभुद्धजनो सहित सेकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपचार हेतु उपस्थित थे,,कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम मडलोई, आभार नेवज समग्र विकास समिति अध्यक्ष श्री साकेत शर्मा ने किया,,,
नेवज सम्मान 2024 में सम्मान पाने वाले सर्व प्रथम संगीत शिक्षा के उत्कृष्ट कार्य में श्री रामचरण जी लश्करी, महिला सशक्तिकरण के उत्कृष्ट कार्य में श्रीमती नम्रता विजयवर्गीय, रक्तदान में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री राजेश सक्सेना बब्बल, इमरजेंसी सेवाओं के क्षेत्र श्री भानु ठाकुर, साहित्य के उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री ब्रजमोहन गौड़ शाल श्रीफल और सम्मान प्रतीक चिन्ह के साथ दिया गया,,,,,,,
नेत्र शिविर में 716 मरीजों ने पंजीयन करवाकर आखो की जांच की गई और निशुल्क दवाएं दी और 156 से ज्यादा मरीजो मोके पर ही आपरेशन हेतु भर्ती करके तीन वाहन से निशुल्क आनंदपुर ट्रस्ट ले जाया गया,
आयोजक नेवज कृष्णा क्लब और नेवज समग्र विकास समिति ने सभी मरीजो को अपने हाथों से भोजन कराया,,,,,