*
         जीरापुर (सं.):- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की पुण्यतिथि पर मद्य निषेध संकल्प दिवस रायल हाईट्स हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया। 
     जहां पर संस्था संचालक रणधीर सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि आज हमारा देश  विकास की तरफ अपना कदम बढ़ाते हुए निरंतर प्रगति कर रहा है। प्रगतिशील देश में लोगों की आय में सुधार होने के साथ-साथ नशीली पदार्थों का सेवन करने का भी चलन तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। नशीले पदार्थों का सेवन करने से हमारे देश और समाज को हानिकारक परिणाम देखने पड़ रहे हैं ।
    जो कि व्यक्ति, समाज, देश और परिवार सभी के लिए घातक है। भारत सरकार ने नशा मुक्ति अभियान लागू किया है । नशा मुक्ति अभियान एक ऐसी पहल है जो हमें स्वस्थ, सक्षम और समर्थ समाज की दिशा में ले जाती है। आज के समय में नशा एक ऐसी समस्या बन गई है जिसका प्रभाव व्यक्ति, परिवार और समाज के सभी स्तरों पर दिखाई पड़ता है। हमारी युवा पीढ़ी को नशा मुक्ति के प्रति सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। युवा पीढ़ी को अपने साथियों में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता बढ़ाने में अग्रणी भूमिका भूमिका निभानी चाहिए जिससे एक स्वस्थ और नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके।
नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता और समर्पण के माध्यम से हम नशा मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक यशवर्धन सिंह , विनोद शर्मा, अरविंद बंसल ने  नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे एवं शिक्षक/शिक्षिकाए उपस्थित रहे।