सुस्याहडी स्कूल मे मनाया वार्षिक उत्सव छात्रों ने दी मनभावन प्रस्तुतिया।

संडावता। नगर से पांच किलोमीटर दूर शाश्कीय हाईस्कूल सुस्याहैडी मे वार्षिक उत्सव के दोरान छात्र छात्राओ ने दो घण्टे तक देशभक्ति पर नृत्य एवं गीत संदेशे आते है राजस्थानी घूमर रिकार्ड एक्शन जन्माष्टमी स्पेशल सरस्वती वंदना स्वागत गीत राम आयेंगे प्रेरणा नृत्य सहित अनेक गानो एवं भजनो पर दो घण्टे तक मनमोहक प्रस्तुतिया देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष रामचन्द्र डांगी मुख्य अतिथि उदय सिंह चौहान एवं विशेष अतिथि आर एस एस के विभाग कार्यवाह लक्ष्मीनारायण चौहान ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था की और से अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान करते हुए स्वागत भाषण दिया गया।विद्यालय से अध्ययन प्राप्त कर सेना डाक्टर पुलिस सहित अन्य क्षेत्रों मे सेवा दे रहे छात्र छात्राओ को याद करते हुए विद्यालय परिवार के शिक्षको ने बताया की हमारे विधालय मे शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चो ने अपनी मेहनत के बलबूते पर हमेशा ही परीक्षा परिणामों मे बेहतर प्रदर्शन कर अपने भविष्य को संवारा है। आप सबके मार्गदर्शन एवं सहयोग से विधालय से शिक्षा ग्रहण कर छात्र देश सेवा के लिये सेना एवं पुलिस विभाग मे सवाये दे रहे है। मुख्य अतिथि लक्ष्मी। नारायण चौहान ने अपने संबोधन मे कहा की स्कूल की किताबे पड़कर परीक्षा पास कर लेने मात्र से किसी को शिक्षित नही माना जा सकता है। हमारे देश की शिक्षा पद्धति मे गुरुकुल का विशेष स्थान था। गुरुकुल मे पड़कर बच्चे जीवनजीने की कला सीखते हुए संस्कारवान बनकर अपना चहुँमुखी विकास करते हुए हर क्षेत्र मे निपुन होते थे। शिक्षा वही है जो व्यक्ति का सर्वांगीन विकास कर मानवीय मुल्यो को समझाये। विधालय के शिक्षक मनोज राठौड़ शिवलाल राठौड़ कमल राठौड़ घनश्याम मालवीय आशुतोष परमार महेश नागर मेघा राठौड़ एलमसिंह भिलाला ने कार्यक्रम की सफलता के लिये अतिथियों एवं ग्रामीण जन का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य गिरीश राठौड़ ने किया।