राजगढ 08 फरवरी, 2024
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत 08 फरवरी गुरूवार को मतदात सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां एवं सीडी सौंपी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी भी मतदाता सूची में नाम जुडवाए जा सकते हैं। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे जिन पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से छूट गए हैं उनकों अपने नाम जुडवाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मण्डराह भी उपस्थित थे। 
बैठक में बताया गया कि 06 जनवरी 2024 की स्थिति में जिले में 11 लाख 49 हजार 385 मतदाता थे। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 13 हजार 523 नए मतदाताओं के नाम जोडे गए हैं। साथ ही 5 हजार 950 के नाम हटाए गए। चार हजार 544 मतदाताओं के नामों में संशोधन किया गया। वर्तमान में जिले में कुल 11 लाख 56 हजार 958 मतदाता है। जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 1378 है।