आज दिनांक  09/02/ 2024 को  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ के भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने विद्यालय से बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर खोयरी  हाइक पर गए l  विद्यालय प्राचार्य श्रीमती रोमा सांखला द्वारा हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को हाई क  के लिए स्काउट मास्टर योगेश शर्मा एवं गाइड कैप्टन श्रीमती राखी के नेतृत्व में रवाना किया गया l श्री शर्मा ने बताया कि तृतीय एवं राज्य पुरस्कार ,स्काउट गाइड के लिए हाइक अनिवार्य है l  हाइक के   दौरान विद्यार्थियों ने  जिला पुरातत्व संग्रहालय का भी भ्रमण किया  l तथा रास्ते में गुटखा पाउच का सेवन करते लोगों से गुटका पाउच का सेवन नहीं करने हेतु लोगों से अपील की l व बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंच कर विद्यार्थियों ने स्काउटिंग/ गाइडिंग संबंधी अपने अनुभव को शेयर किया व बच्चों द्वारा  सहभोज का आनंद लिया l विद्यार्थियों द्वारा हाइक से आने के उपरांत प्रसन्नता व्यक्त की गई l