जनप्रतिनिधियों ने समझी जल शोधन संयंत्र की प्रक्रिया

भोपाल। कुरावर में स्थानीय निकाय के जन प्रतिनिधियों को जल शोधन संयंत्र का भ्रमण करवाया गया एवं उन्हें परियोजना की विस्तार से जानकारी दी गई। भ्रमण कार्यक्रम का समन्वय भोपाल इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री राघवेन्द्र सिंह ने किया। श्री सिंह ने प्रतिनिधियों को जल शोधन संयंत्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए स्वच्छ पेयजल की महत्ता समझाई। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से कुरावर में जल प्रदाय परियोजना पर किया जा रहा है।