क्यों जी राशि के चक्कर में सरपंच हो रहा है घनचक्कर ग्राम पंचायत खानपुरा में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य पूर्ण,एक वर्ष से नहीं मिली राशि* *उधारी में चल रहा हैं निर्माण कार्य,शासन प्रशासन नही दे रहे ध्यान* *होकम प्रजापति मंडावर*

*
पंचायत राज्य संचानालाय भोपाल से स्टांप शुल्क निधि से स्वीकृत राशि से बनाई गई शासकीय हाई स्कूल खानपुरा में बाउंड्री वॉल का अभी तक नही हुआ भुगतान,आपको बता दे की सरपंच प्रह्लाद सिंह दांगी ने उधारी से बना दी शानदार बाउंड्री वाल,आपकों बता दे की राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत खानपुरा में सरपंच प्रहलाद सिंह दांगी द्वारा अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कई गांव निर्माण कार्य करवा चुके हैं,इधर गांव में सीसी सड़क ओर नाली निर्माण के साथ साथ सोखता गड्डे का निर्माण ओर कचरा एक स्थान पर एकत्रित रहे ,इस उद्देश से नाडेप का भी निर्माण किया गया हैं,
साथ शांतिधाम का निर्माण भी करवा छुए हैं,इधर बात की जाए शासकीय हाई स्कूल परिसर की ,तो पंचायत राज्य संचान्यालाय भोपाल से स्टांप शुल्क निधि से स्वीकृत राशि से बनाई गई बाउंड्री वॉल पूर्ण रूप से बना दी गई ,
लेकिन अभी एक किश्त ही डली,बाकी दूसरी किश्त पर शासन ने रोक लगा दी गई हैं,
ऐसे राजगढ जिले में लगभग 100 पंचायत में भुगतान नहीं हुआ हैं जिसके कारण सरपंच काफी परेशान नजर आ रहे हैं,
ऐसे में सरपंच द्वारा कई बार जनपद सी ई ओ ओर कलेक्टर महोदय से गुहार लगा चुके हैं,ऐसे में समय पर भुगतान नहीं होने से पंचायत में कई विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं,